Activities
आरोग्यदायी आनंदी जीवन (Healthy Happy Life)
निलंगा सेवाकेंद्र द्वारा आरोग्यदायी आनंद जीवन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजी राव पाटिल निलंगेकर, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर भागवत पौल, पूर्व नगराध्यक्ष अविनाश रेशमी, उद्गीर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके महानंदा, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीता, बीके डॉ वैशाली ने दीप जलाकर किया।
इस उपलक्ष्य में पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजी राव पाटिल निलंगेकर ने कहा कि सभी धर्मों में परमात्मा को एक निराकार कहा गया है इसलिए हमें उन्हें पहचानकर ईश्वर को याद करना चाहिए। साथ ही डॉ वैशाली ने कहा कि भगवान ने हमें अनेक शक्तियां प्रदान की है इसलिए हमें उन शक्तियों का पहचान श्रेष्ठ कर्म करना चाहिए। वहीं उद्गीर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके महानंदा ने भी स्व चिंतन करने पर बल दिया।
अंत में सभी को राजयोग का अभ्यास कराया गया तथा ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।
see more
आरोग्यदायी आनंदी जीवन (Healthy Happy Life)
ब्रह्माकुमारीज़ अहमदपुर सेवाकेंद्र की प्रभारी ब्र.कु.छाया ने त्रिदिवसीय “आरोग्यदायी आनंदी जीवन ” नामक संगोष्टि का आयोजन किया | इस संगोष्टि के लिए ब्रह्माकुमारी डॉ. वैशाली मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही | इसका उद्घाटन, अहमदपुर के पूर्व विधायक बाबासाहेब पाटिल एवम उदगीर सेवाकेन्द्र प्रभारी राजयोगिनी ब्र. कु. महानंदा के करकमलों से हुआ | इस कार्यक्रम के लिए शहर के जनमाननीय अतिथि उपस्थित थे | शहर के मध्य से लेकर सेवाकेंद्र तक एक रैली का आयोजन भी किया गया था, मुसळधार बारिश में गुजरती हुई रैली शहर के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनी,इस से प्रेरणा पाकर सैकड़ों के तादात में लोगोने इस संगोष्टि का लाभ उठाया |
ब्रह्माकुमारी डॉ. वैशाली ने कहा ..” आज हमने मोबाइल से दुनिया मुठ्ठी में तो कर ली है लेकिन जिस ख़ुशी , शांति के लिए यह सब कर रहे है क्या वाकई हमने उसे पाया है ,उल्टा दिनबदिन उसे खोते ही जा रहे है उसे फिर से पाने के लिए हमें अपने अंतरंग में झांकना पड़ेगा ,स्व को पहचानना पड़ेगा , स्वयं की और सकारात्मक दृटिकोण से देखना पड़ेगा और यह राजयोग से संभव है …”
चाकूर सेवाकेंद्र प्रभारी बी के ज्योति पर्यटन, अन्न व औषध प्रशासन मंत्री से की मुलाकात…
चाकूर सेवाकेंद्र प्रभारी बी के ज्योति ने महाराष्ट्र के पर्यटन, अन्न व औषध प्रशासन मंत्री मदन येरावार से मुलाकात कर, ईश्वरीय सन्देश देते हुए सौगात भेट की , तथा माउन्ट आबू आने का निमंत्रण दिया ।
इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बालाजी पाटिल, वरिष्ठ बी जे पी नेता गणेश हक्के उपस्ति थे ।
[vc_row][vc_column][vc_column_text css_animation=”top-to-bottom”]
पानी की परेशानियों से जूझते हुए उदगीरवासियों को ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र द्वारा मिली बहोत बड़ी राहत ।
.
मराठवाड़ा महाराष्ट्र का एक ऐसा विभाग है जहाँ पानी की किल्लत का
हर एक को सामना करना पड रहा है लेकिन वह दयालु परमात्मा ने उदगीर वासियों की
पुकार सुन ली है ,आज एक नहीं दो नहीं प्रतिदिन 36000 लीटर पिने का पानी देने का संकल्प किया है
,आज जो आप सभी ५ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हो उस थकान को मिटाने स्वयं
परमात्मा आप के द्वारे पानी का टैंकर लेकर आया है | हमने यह भी देखा है की पैसे देकर भी
पानी के लिए इंतजार करना पड रहा है ,नल पर पिने के पानी के लिए झगडे हो रहे है, पानी
जमा करने सिवाय आज कोई काम ही नहीं बचा है |हम देख रहे है बच्चा – बच्चा पानी लाने
के लिए भाग रहा है,मोटर साइकिल का उपयोग पानी लाने के लिए हो रहा है और ऐसे में
ब्रह्माकुमारीज़ उदगीर सेवाकेंद्र ने 22 अप्रेल से से पानी का मोफत वितरण सुरु किया है ,प्रशाशन को
साथ लेकर हम ने हर एक के लिए मुफ्त पानी का वितरण सुरु किया है और सभी ने राहत की
साँस ली है | उदगीर के वासियों अभी थोड़ी सी हिम्मत दिखानी बाकि है आपकी ! बहोत
जल्दी यह दुःख के बादल छटने वाले है और स्वर्णिम दुनिया स्वयं परमात्मा लानेवाला है यह
समझने के लिए ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर जरूर आइये |
[/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text css_animation=”appear”]
उदगीर,देवणी,अहमदपुर, निलंगा, चाकुर,औसा आदि तालुका के अंदर आने वाले 10 से अधिक गाँवो में दिया जा रहा है मोफत पाणी।
[/vc_column_text][vc_column_text]
. .
.. .
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]